Contact Us

Name

Email *

Message *

Tuesday, December 3, 2024

Vacancies :आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स ने 723 पदों पर निकाली भर्ती; 10वीं पास को मौका, सैलरी 90 हजार से ज्यादा

 *


💠Vacancies :आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स ने 723 पदों पर निकाली भर्ती; 10वीं पास को मौका, सैलरी 90 हजार से ज्यादा*


*आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स ने फायरमैन, ट्रेड्समैन मेट, जूनियर ऑफिसर असिस्टेंट, सिविल मोटर ड्राइवर, कारपेंटर एंड ज्वाइनर सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.aocrecruitment.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।*


`वैकेंसी डिटेल्स :`


मैटेरियल असिस्टेंट (MA) : 19 पद

फायरमैन : 247 पद

ट्रेड्समैन मेट : 389 पद

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (JOA) : 27 पद

सिविल मोटर ड्राइवर (OG) : 04 पद

टेली ऑपरेटर ग्रेड II : 14 पद

कारपेंटर एवं Joiner : 7 पद

पेंटर एवं डेकोरेटर : 5 पद

एमटीएस : 11 पद

कुल पदों की संख्या : 723


`एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :`


पद के अनुसार 10वीं/ 10वीं पास के साथ ड्राइविंग लाइसेंस/ 10+ITI/12वीं, ग्रेजुएशन/ इंजीनियरिंग या मैटेरियल मैनेजमेंट में डिप्लोमा।


`एज लिमिट :`


न्यूनतम : 18 साल

अधिकतम : पद के अनुसार 25/ 27 साल

आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

उम्र की गिनती 22 दिसंबर 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।


`सैलरी :`


18000-92300 रुपए प्रतिमाह


`सिलेक्शन प्रोसेस :`


उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन एग्जाम के बेसिस पर किया जाएगा।

फायरमैन, ट्रेड्समैन के लिए PET परीक्षा भी देना होगी।

No comments:

Post a Comment

#currentaffairs #dailycurrentaffairs

  * 𝟐𝟕𝐭𝐡 𝐒𝐞𝐩𝐭𝐞𝐦𝐛𝐞𝐫 𝐂𝐮𝐫𝐫𝐞𝐧𝐭 𝐀𝐟𝐟𝐚𝐢𝐫𝐬 𝐐𝐮𝐞𝐬𝐭𝐢𝐨𝐧𝐬 * *𝐐𝟏.* अग्निकुल कॉसमॉस द्वारा रॉकेट और एयरोस्पेस पुर्जो...