Contact Us

Name

Email *

Message *

Friday, September 13, 2024

सरकारी नौकरी:रेलवे में 11,558 पदों पर भर्ती के लिए कल से शुरू आवेदन, ग्रेजुएट्स को मौका, महिलाओं को फीस में छूट

 NTPC ने रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) में नॉन टेक्निकल पदों पर भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके अनुसार स्टेशन मास्टर, टीसी, ट्रेन क्लर्क और जूनियर क्लर्क समेत कुल 11558 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत  14 सितंबर से की जाएगी।

इसमें 12वीं पास के 3445 और ग्रेजुएट के 8113 पदों पर भर्ती होगी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल, यूनिवर्सिटी से हायर सेकंडरी / ग्रेजुएशन की डिग्री।
  • टाइपिंग/ कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी।

आयु सीमा :

  • अंडर ग्रेजुएट : 18-30 वर्ष।
  • ग्रेजुएट : 18- 33 वर्ष।
  • फीस :

No comments:

Post a Comment

हरियाणा ने अनुसूचित जाति उप-वर्गीकरण को मंजूरी दी (subclassification of scheduled castes (SC).) Deprived Scheduled Castes (DSC), and Other Scheduled Castes (OSC)

हरियाणा ने अनुसूचित जाति उप-वर्गीकरण को मंजूरी दी ( subclassification of scheduled castes (SC). ) उद्देश्य: उप-वर्गीकरण का उद्देश्य विभिन्न ...