Contact Us

Name

Email *

Message *

Sunday, September 5, 2021

eShram card क्या है ? किनका बनेगा eShram CARD ? eShram CARD बनवाने की पात्रता ?


 

eShram card क्या है ?

यह एक प्रकार का कार्ड होगा ,जिसमें लेबर की संपूर्ण जानकारी एकत्रित होगी CSC NDUW (National Database of unorganized Workers) ! लेबर किस क्षेत्र में कुशल कामगार है ,इससे भारत सरकार के पास पूरे देश का डाटा होगा ! वह जो भी स्कीम लाना चाहेंगे इस डाटा के आधार पर धरातल पर स्कीम को लागू कर पाएंगे ! भारत सरकार के पास अभी यह पूरी जानकारी नहीं है ,कि असंगठित क्षेत्र में कौन लोग हैं ! CSC UAN eShram CARD लेबर कार्ड बन जाने से प्रत्येक व्यक्ति का डाटा सरकार के पास होगा |

किनका बनेगा eShram CARD ?

भारत सरकार ने यह निर्णय लिया है कि असंगठित क्षेत्र में जितने भी कामगार आते हैं ,उन सभी का यूएएन कार्ड बनाया जाएगा ! असंगठित क्षेत्र में कामगार आने वाले निम्न लोग हैं

छोटे और सीमांत किसान
एकृषि मजदूरों
शेयर प्रॉपर
मछुआरों
पशुपालन में लगे लोग
बीड़ी बनाने वाले लोग
लेबलिंग और पैकेजिंग
भवन और निर्माण श्रमिक
चमड़े के कार्य
बुनकरों
बढ़ई
नमक का कार्य
ईट बट्टू और पत्थर की खदानों में काम करने वाले मजदूर
आरा मिलों में काम करने वाले मजदूर इत्यादि !

क्यों बनवाए eShram CARD ?

  • eShram Card श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा !
  • यह डेटाबेस असंगठित श्रमिकों के लिए और कार्यक्रम बनाने में सरकार की मदद करेगा !

eShram CARD बनवाने की पात्रता ?

  • NDUW के तहत पंजीकरण के लिए नमक को निम्न पात्रता होनी चाहिए
  • 16 से 59 वर्ष आयु !
  • आयकर दाता नहीं होना चाहिए !
  • ईपीएफओ और ईएसआईसी का सदस्य नहीं होना चाहिए !
  • असंगठित श्रमिक सरियों में काम करना चाहिए !

NDUW eShram Card दस्तावेज ?

आधार नंबर का उपयोग कर के OTP, फिंगरप्रिंट या आंख की पुतली से सत्यापन ,बैंक खाता, मोबाइल नंबर यह तीनों चीजें अनिवार्य होंगी !
शिक्षा का प्रमाण पत्र ,आय प्रमाण पत्र ,व्यवसाय प्रमाण पत्र ,कौशल प्रमाण पत्र आप अपनी इच्छा के अनुसार दे सकते हैं !

 

 

 

 

#currentaffairs #dailycurrentaffairs

  * 𝟐𝟕𝐭𝐡 𝐒𝐞𝐩𝐭𝐞𝐦𝐛𝐞𝐫 𝐂𝐮𝐫𝐫𝐞𝐧𝐭 𝐀𝐟𝐟𝐚𝐢𝐫𝐬 𝐐𝐮𝐞𝐬𝐭𝐢𝐨𝐧𝐬 * *𝐐𝟏.* अग्निकुल कॉसमॉस द्वारा रॉकेट और एयरोस्पेस पुर्जो...