Pages

Tuesday, August 11, 2020

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना

 

 प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभ
इस योजना का फ़ायदा सड़क के किनारे रेहड़ी पटरी वालो को दिया जाएगा.
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत शहरी / ग्रामीण क्षेत्रों के आस-पास सड़क पर माल बेचने वाले विक्रेताओं को इसमें लाभार्थी बनाया गया है।
देश के स्ट्रीट वेंडर सीधा 10,000 रुपये तक की कार्यशील पूंजी लोन का लाभ उठा सकते हैं. जिसे वे एक वर्ष में मासिक किस्तों में चुका सकते हैं.
इस योजना के अंतर्गत 50 लाख से ज्यादा लोगो को लाभ पहुंचाया जायेगा.
इस लोन को समय पर चुकाने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को 7% का सालाना ब्याज सब्सिडी के तौर पर उनके अकाउंट में सरकार की ओर से ट्रांसफर किया जाएगा।

स्वनिधि योजना के पात्र लाभार्थी कौन कौन है
कारीगर उत्पाद
किताबें/स्टेशनरी लगाने वाले
फेरीवाले जो वस्त्र बेचते हैं
ब्रेड, पकौड़े व अंडे बेचने वाले
चाय का ठेला या खोखा लगाने वाले
रेडी-टू-ईट स्ट्रीट फूड
फल बेचने वाले
कपड़े धोने की दूकानें (धोबी)
पान की दूकानें (पनवाड़ी)
जूता गांठने वाले (मोची)
नाई की दुकानें  

इस योजना से जुड़े स्ट्रीट वेंडर सर्वे लिस्ट में अपना नाम सर्च करने के लिए क्लिक करे | 

https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/Schemes/SearchVendor

 

अधिक जानकारी के लिए Click Here

No comments:

Post a Comment